बड़ी खबर

देश-विदेश

08-Jul-2023 7:09:46 pm

अमिताभ कांत बोले- देश में माओवाद-आतंकवाद की समस्या खतरनाक, आईएएस लीना नंदन की पुस्तक हू आर दीज पीपुल का विमोचन

अमिताभ कांत बोले- देश में माओवाद-आतंकवाद की समस्या खतरनाक, आईएएस लीना नंदन की पुस्तक हू आर दीज पीपुल का विमोचन

नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। देश में माओवाद व आतंकवाद की समस्या कितनी गहरी व खतरनाक है और इससे निपटने के लिए किस तरह के ठोस प्रयास हुए हैं, इनका जीवंत चित्रण ‘हू आर दीज पीपुल’ नाम की पुस्तक में है। यह भविष्य में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन के लिए एक जुनूनी व रोमांचक वेब सीरीज का कंटेंट मुहैया कराती है। नीति आयोग के पूर्व सीईओ व जी-20 शेरपा अमिताभ कांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस लीना नंदन की पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में मौजूदा व पूर्व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

डायनमिक अफसर हैं लीना
विमोचन के बाद पुस्तक पर गंभीर परिचर्चा भी हुई। अमिताभ कांत के साथ इसमें बतौर पैनलिस्ट आईएएस गौरी सिंह व जगमोहन गुप्ता और आईपीएस शिव एम सहाय ने शिरकत की। सभी ने किताब की सराहना की। अमिताभ कांत ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय में काम करने के दौरान से वह लीना को जानते हैं। वह डायनमिक अफसर व गायिका रही हैं। अब बड़ी लेखिका के तौर पर उनके व्यक्तित्व का नया रूप देखने को मिला है। उन्होंने एक ऐसी बेहतर किताब लिखी है, जो रहस्य से भरपूर है और ढेरों मजबूत चरित्र इसमें शामिल हैं।
गौरी सिंह ने कहा- इसका  शीर्षक आकर्षक
आतंकवाद और माओवाद क्या है, इसे खत्म करने की रणनीति किस तरह से बनाई गई और इसके खिलाफ कैसे कामयाब ऑपरेशन चलाए गए, सब-कुछ उन्होंने बड़े नाटकीय तरीके से लिखा है। शिव एस सहाय ने कहा कि यह किताब आखिर तक पढऩे पर ऐसा लगता है कि अब कुछ होने वाला है, लेकिन अंत में कुछ और ही होता है। गौरी सिंह ने कहा कि इसका शीर्षक आकर्षक है। इसके चरित्र मल्टी लेयर हैं। जगमोहन गुप्ता ने कहा कि लीना ने अपनी किताब के माध्यम से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का रीयूनियन कराया है।

Leave Comments

Top