बड़ी खबर

देश-विदेश

10-Oct-2023 10:21:41 pm

आचार संहिता लगते ही पुलिस ने की छापेमारी, फरार 26 आरोपियों को पकड़ा

आचार संहिता लगते ही पुलिस ने की छापेमारी, फरार 26 आरोपियों को पकड़ा

सवाई माधोपुर। सवाईमाधोपुर 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आदर्श आचार संहिता को देखते हुए लड़ाई-झगड़ा और अन्य आपराधिक मामलों को लेकर 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से सात आरोपी लंबे से फरार थे। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई कर रही है। आदलवाडा कंजर बस्ती के पास हरकेश (38) पुत्र लादुराम की ओर से करीब 30 लीटर शराब ले जाने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में अपराधियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने के लिए स्क्क से निर्देश मिले हैं, जिसके तहत लड़ाई-झगड़ा,जुआ खेलने,शराब पीकर उत्पात मचाने आदि मामलों को लेकर 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि 2 दिन पहले भी अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गई थी। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही बाहर से आने वाली शराब को लेकर भी विशेष निगरानी रखी जा रही हैं।
जिले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नियम विरुद्ध वाहन चालकों से जुर्माना वसूला, वहीं जुआरियों को दबोचा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले 18 वाहन चालकों के खिलाफ 206 तथा 21 वाहन चालकों के खिलाफ धारा 207 में कार्रवाई कर 5200 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार टोडाभीम में भगवानसिंह को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर 1080 रुपए जब्त किए हैं। इसी प्रकार ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत वजीरपुर थाना पुलिस ने रामवतार पुत्र धनराज मीना निवासी बिनेगा को गिरफ्तार कर डेक मशीन जब्त की है। इसी प्रकार बाटोदा थाने में शांति भंग के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया है। 

Leave Comments

Top