बड़ी खबर

व्यापार

05-Sep-2024 5:23:35 pm

बजाज टॉलिन्स क्रॉस IPO : 9 सितंबर को तीन प्रमुख IPO बाजार में, निवेशकों के लिए बड़ा मौका…

बजाज टॉलिन्स क्रॉस IPO : 9 सितंबर को तीन प्रमुख IPO बाजार में, निवेशकों के लिए बड़ा मौका…

बजाज टॉलिन्स क्रॉस IPO विवरण :- 9 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुलेंगे। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड शामिल हैं। निवेशक तीनों आईपीओ के लिए 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. 16 सितंबर को इन तीनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट होंगे। आइए एक-एक करके इन तीनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं.

 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड :-
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹6,560 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹3,560 करोड़ मूल्य के 508,571,429 नए शेयर जारी कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए ₹3,000 करोड़ मूल्य के 428,571,429 शेयर बेच रहे हैं.
 
क्रॉस लिमिटेड :-
क्रॉस लिमिटेड IPO के ज़रिए कुल ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ मूल्य के 10,416,667 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए ₹250 मूल्य के 10,416,667 शेयर बेच रहे हैं।
 
टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड :-
टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड इस IPO के ज़रिए कुल ₹230 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ मूल्य के 8,849,558 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 30 करोड़ रुपये मूल्य के 1,327,434 शेयर बेच रहे हैं.

Leave Comments

Top