नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि सुरक्षा कारणों के कारण अगर उन्होंने अपनी 17 अप्रैल की कश्मीर यात्रा रद्द कर दी तो फिर टूरिस्टों को वहां क्यों जाने दिया? उनके जान जोखिम में क्यों डाले? उन्होंने, कहा कि पाक के साथ हम छिटपुट जंग लड़ रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे 'प्रगतियत्ता कर्नाटक - समर्पण संकल्प' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर्नाटक में हैं. यहीं से उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कर्नल सोफिया कुरैशी ने जब अपनी बात रखी तो बीजेपी के एक मंत्री ने उनका अपमान किया. बीजेपी के मंत्री ने महिला अधिकारी को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया. जिसके बाद हमने (कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों) ने उस बीजेपी मंत्री के इस्तीफे की मांग की. हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा, देश को गर्व महसूस कराने वालों का अपमान नहीं किया जा सकता. पहले बीजेपी पार्टी के अंदर गद्दारों को बाहर करे, फिर दूसरों पर टिप्पणी करे. भारतीय सेना का अपमान करने का अधिकार किसी को भी नहीं है.
खड़गे बोले- प्रधानमंत्री मोदी को 17 अप्रैल को कश्मीर जाना था. लेकिन, उन्हें खुफिया एजेंसी से इनपुट मिली थी कि सुरक्षा अव्यवस्था हो सकती है. इसलिए उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को पहले से जानकारी थी. अगर उन्हें ये बात पहले से पता थी तो ये जानकारी टूरिस्टों को पुलिस के जरिए क्यों नहीं दी गई? ऐसा किया जाता तो 26 लोगों की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान एक कमजोर देश है. वो हमेशा भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहता है. इसके लिए वो चीन का इस्तेमाल करता है. वह चीन का सहारा लेकर भारत के साथ लड़ना की कोशिश करता है. लेकिन भारत ये कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत के लोग एकजुट होकर इसका मुकाबला करेंगे और माकूल जवाब देंगे.
Adv