14-Oct-2023
9:27:51 pm
प्रचार की रणनीति बनाने में जुटे भाजपा प्रत्याशी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले है। भाजपा ने अपने 85 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है, बस 5 और प्रत्याशियों के नाम घोषित होना बाकी है। घोषित उम्मीदवार अब प्रचार की रणनीति बनाने में जुट गए है। राजधानी के 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बना रहे है। नवरात्रि के दूसरे दिन से ये प्रत्याशी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वही घोषित प्रत्याशियों के विरोध में उठी आवाज़ें धीरे-धीरे दबने लगी है और मान-मनौवल का दौर शुरू हो गया है।
उत्तर विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्रमांक 50 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा चुनावी रण पर सक्रियता के साथ पहले ही दिन से उतर चुके हैं। फिलहाल प्रदेश और जिला संगठन के अलावा मंडल और वार्ड के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी रणनीतिक चर्चाएं हो रही हैं, और जल्द ही मतदाताओं के बीच मुलाकात और संवाद का अभियान शुरु हो जाएगा। राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जटिल परिस्थितियों को समझते हुए संगठन ने क्षेत्र के सक्रिय और लोकप्रिय होने के साथ मजबूत जनाधार वाले व्यक्तित्व के तौर पर कुशल राजनेता पुरंदर मिश्रा पर भरोसा व्यक्त किया है। बीते सोमवार को भाजपा ने जैसे ही अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें उत्तर विधानसभा से पुरंदर मिश्रा के नाम पर मुहर लगी है, उसके तुरंत बाद से ही मिश्रा पूरी सक्रियता के साथ चुनावी अभियान में जुट गए हैं। पहले उन्होंने जहां रायपुर की शेष तीन सीटों के प्रत्याशियों बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और मोतीलाल साहू से भेंट मुलाकात की, तो उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।
Adv