बड़ी खबर

राजनीति

03-Apr-2024 3:22:21 pm

जयराम बोले, देश-प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार

जयराम बोले, देश-प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार

धर्मशाला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला के नरवाणा में आयोजित भाजपा की परिचय बैठक में दावा किया कि जून माह में केंद्र के साथ हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार तो अल्पमत में है, विधानसभा में भाजपा के विधायकों को निष्कासित कर सरकार बचाने का काम किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ नौ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होते हैं, तो निश्चित तौर पर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी हार गए, नैतिकता के आधार पर सीएम को उसी दिन त्यागपत्र दे देना चाहिए था। राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने 15 भाजपा विधायकों को विधानसभा से निष्कासित कर दिया, यदि भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड न किया होता, तो बजट पारित न होता और सरकार उसी दिन गिर जाती। सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने अपने इस्तीफे प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए हैं, लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने सरकार को नाकामियों और झूठे वादों से तंग आकर, प्रदेश की मातृशक्ति और युवा शक्ति को उपेक्षा के कारण ही जनहित में अपनी विधायकी की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है, तो सुधीर शर्मा को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। 


Leave Comments

Top