बड़ी खबर

व्यापार

23-Sep-2023 12:34:41 pm

बीएसएनएल का नया प्लान लॉन्च

बीएसएनएल का नया प्लान लॉन्च

निजी टेलीकॉम कंपनियों (जियो, एयरटेल,) की तरह, बीएसएनएल भी अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए प्लान पेश करती रहती है। इस सीरीज में कंपनी ने एक नहीं बल्कि दो नए प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने इन दोनों नए प्लान को रिटायरमेंट प्लान का नाम दिया है। इन प्लान की कीमत 411 रुपये और 788 रुपये है जो क्रमश: 90 दिन और 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए आगे आपको इन दोनों प्लान में मिलने वाले पूरे बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। 

बीएसएनएल का 411 रुपये का प्लान
इस रिचार्ज में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2त्रक्च डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि यूजर्स को कुल 180त्रक्च डेटा मिलता है। एक बार दैनिक सीमा खत्म हो जाने पर इसकी स्पीड घटकर 40द्मड्ढश्चह्य हो जाती है।
बीएसएनएल का 788 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के 788 रुपये के वाउचर की वैधता 180 दिनों की है। इसके अलावा प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है यानी कुल 360जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 40केबी हो जाती है।
आपको बता दें कि ये दोनों प्लान डेटा वाउचर हैं, यानी ये आपके मौजूदा प्लान को बूस्ट करेंगे न कि आपके नंबर को एक्टिवेट करेंगे। इसके लिए आपको एक कॉमन वाउचर प्लान की जरूरत है. फिलहाल, ये दोनों अब पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि ये दोनों नए डेटा वाउचर बीएसएनएल द्वारा चुपचाप पेश किए गए हैं। ये उन यूजर्स के लिए अच्छे हैं जो लंबी अवधि के लिए डेटा वाउचर से रिचार्ज करना चाहते हैं। वहीं, एक बार जब बीएसएनएल अपना 4जी लॉन्च कर देगा तो ग्राहकों के लिए ये प्लान और भी बेहतर हो जाएंगे।

Leave Comments

Top