रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, जोन 7 जोन कमिश्नर रमाकांत साहू के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे और उप अभियंता रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा बिना अनुमति किये निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इस क्रम में आज जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत रामनगर में लगभग 3000 वर्गफीट क्षेत्र में बिना अनुमति किये गए निर्माण में प्लीन्थ को अभियान चलाकर थ्री डी मशीन की सहायता से अभियान चलाकर तोड़ने की कार्यवाही की गयी है. शहीद राजीव पाण्डेय की जयन्ती 11 अप्रेल को प्रातः 10 बजे मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में शहीद राजीव पाण्डेय की जयन्ती दिनांक 11 अप्रेल 2025 को प्रातः 10 बजे राजधानी शहर रायपुर के संजय नगर टिकरापारा में स्थित शहीद राजीव पाण्डेय की मूर्ति के समक्ष उनका नमन करने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के सहयोग से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.
Adv