बड़ी खबर

देश-विदेश

29-Nov-2023 8:05:01 pm

व्यापारियों से की करोड़ों की ठगी, 2 ठगबाज गिरफ्तार

व्यापारियों से की करोड़ों की ठगी, 2 ठगबाज गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ठगी और धोखाधड़ी का गढ़ बनता जा रहा है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन राज्यों के व्यापारियों की शिकायत पर स्नैपडील की डीलरशिप दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने आराेपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला स्नैपडील के नाम से संचालित ई-कॉमर्स कंपनी की डीलरशिप दिलाने को लेकर है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के निवासी मुजाहिद, उत्तर प्रदेश के दीपक और मुंबई के विक्रम ने इंदौर क्राइम ब्रांच से शिकातय की थी कि ई-कॉमर्स कंपनी की डीलरशिप दिलाने और अच्छा फायदा मिलने का लालच देकर उनके साथ लाखों की धोखाधड़ी की है।


शिकायत के बाद टीम ने तमाम पहलुओं से जांच पड़ताल करते हुए राजा परमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी राजा ने बताया कि स्नैपडील लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने रणवीर पटेल और गणेश जाधव को गिरफ्तार किया जो कि फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करते थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह टेलीकॉम कंपनी के पोस्ट एजेंट है। सिम कार्ड का केवाईसी करवाकर डीलरशिप दिलाने वाले कंपनी संचालक राहुल परमार को दिया करते थे। उसी के माध्यम से पूरी धोखाधड़ी की जाती थी। फिलहाल, फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करना और अन्य धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच पकड़े गए दोनों एजेंट से पूछताछ में जुटी हुई है। पूछताछ में अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है। गाैरतलब है कि शहर में लगातार फर्जी एडवाइजरी कंपनी कॉल सेंटर सहित अन्य धोखाधड़ी से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी का गढ़ बनता जा रहा है।

Leave Comments

Top