बड़ी खबर

देश-विदेश

21-Jan-2025 4:21:58 pm

साइबर क्राइम थाना सेंट्रल ने खाते मुहैया करने के आरोप में 4 आरोपियों को दबोचा

साइबर क्राइम थाना सेंट्रल ने खाते मुहैया करने के आरोप में 4 आरोपियों को दबोचा

फरीदाबाद: ऑनलाइन व्यवसाय कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में 4 आरोपियों को साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम नितिन कुमार, डालचंद, मनोज और सचिन बताए गए हैं। सभी आरोपी यूपी मथुरा के रहने वाले हैं और पुलिस ने उन्हें वहीं से पकड़ा है। आरोपियों ने पूछताछ में पता चला है कि नितिन खाताधारक है जबकि डालचंद, मनोज व सचिन ने बैंक खाते इकट्ठा कर आगे साइबर ठगों को मुहैया कराए। नितिन ने 5 हजार रुपये में अपना बैंक खाता डालचंद को बेचा था। डालचंद ने ये मनोज को और मनोज ने सचिन को बेचा था। सचिन को पूछताछ के लिए 2 दिन और बाकी तीन आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया है।  साइबर थाना पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-88 खेरी कलां के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। उन्होंने बताया कि वह एक इलेक्ट्रिकल्स कंपनी चलाते हैं। अगस्त 2024 में उन्हें एक नंबर से कॉल आई और रिले खरीदने को लेकर कोटेशन मिली। कंपनी की डिटेल आरोपी ने मुहैया कराई जिसमें जीएसटी नंबर, डीलरशिप सर्टिफिकेट व पेन कार्ड आदि चेक करने के बाद सामान खरीदने के लिए उनके खाते में 2 लाख 4 हजार 140 रुपये ट्रांसफर कर दिए। 17 अगस्त को ये रिले शिकायतकर्ता को डिलीवर होनी थी। लेकिन आरोपियों से संपर्क किया तो उनके नंबर बंद हो चुके थे। तब ठगी का अहसास हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टीम उनसे पूछताछ कर रही है। 


Leave Comments

Top