बड़ी खबर

देश-विदेश

31-Mar-2025 8:05:50 pm

मां के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में उमड़े भक्त

मां के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में उमड़े भक्त

अवाहदेवी। दो जिलों के मध्य स्थित अवाहदेवी मंदिर में नवरात्र पर्व विधिवत रूप से शुरू हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रविवार सुबह की आरती में भाग लिया व अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई व आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसे में दोपहर तक मंदिर परिसर में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली । वहीं दर्जनों भक्तों ने श्रद्धा अनुसार अपनी इच्छा से गुप्त दान मंदिर को भेंट किया। नवाही से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के लिए झूला भेंट किया और कई श्रद्धालुओं ने गुप्त दान के तौर पर राशि भेंट की। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। दोपहर बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है तो वही मंदिर परिसर में भागवत गीता में भी लोग भाग ले रहे हैं। नवरात्र के अवसर पर अवाहदेवी के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।


Leave Comments

Top