चिंतपूर्णी। धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रविवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा हुआ था। डबल लाइन मोगा धर्मशाला तक पहुंच चुकी थी। ऐसे में श्रद्धालुओं को 5 से 6 घंटे लाइनों में खड़े रहकर माता के दर्शनों के लिए इंतजार करना पड़ रहा था। मेले में सुगम दर्शन प्रणाली के तहत श्रद्धालुओं से 500 रुपए प्रति व्यक्ति दर्शन करने के लिए लिया जा रहा है। वहीं, बुजुर्ग श्रद्धालुओं को 100 रुपये दर्शन करने के लिए पास दिया जा रहा है। काफी संख्या में श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से भी दर्शन कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने मेले को सुचारू रूप से चलने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी गृह रक्षक तथा जगह-जगह पानी पिलाने के लिए सेवादार रखे गए हैं। वहीं, पुराना बस अड्डा में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुफ्त चेक अप कैंप भी लगाया गया है। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि व्यवस्थाएं भी हांफती नजर आ रही थी। पिछले 10-12 दिनों से चिंतपूर्णी में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लग रही है। लंबे समय तक दर्शनों के लिए लाइन में खड़े रहना कड़े इम्तिहान से कम नहीं है। श्रद्धालुओं की माता के प्रति इतनी आस्था है कि 8 घंटे भी खड़े रहकर श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे हैं। कारोबार की बात करें तो जहां तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी होती है। वहां तक कारोबार दुकानदारों का पूरी तरह ठप हो जाता है। लंगर लगने के कारण होटल ढाब्बो में सन्नाटा छाया रहता है। वैसे तो चिंतपूर्णी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण यहां की दुकानदारों को कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहता है।
Adv