29-Jul-2024
3:40:27 pm
दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद एक्शन में आया एमसीडी ,बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर किए सील
दिल्ली,के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी एक्शन में आ गया है। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को एमसीडी ने सील कर दिया है। एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश के बाद देर शाम अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किय़ा जा रहा है।
बता दें कि शुक्रवार शाम सात बजे दिल्ली में नामी-गिरामी आईएएस कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना के 16 घंटे ने दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
वहीं दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद सियासी हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष घटना के लिए दिल्ली की आप सरकार और एमसीडी को जिम्मेदार बता रही है। वहीं दिल्ली सरकार इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है। वहीं रविवार को करोल बाग मेट्रो स्टेशन रोड पर छात्रों का प्रदर्शन भी देखने को मिला। दूसरी ओर एबीवीपी के कार्यकर्ता मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।
हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) एक्शन मोड में आ गया है। एमसीडी ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की। मेयर शैली ओबेरॉय ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा। देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए।
इन 13 कोचिंग सेंटरों को किया गया सील
आईएएस गुरुकुल
चहल अकादमी
प्लूटस अकादमी
साई ट्रेडिंग
आईएएस सेतु
टॉपर्स अकादमी
दैनिक संवाद
सिविल्स डेली आईएएस
करियर पावर
99 नोट्स
विद्या गुरु
गाइडेंस आईएएस
ईजी फॉर आईएएस
बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज बनाने की मिली थी इजाजत
फायर एनओसी के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। इससे साफ पता चलता है कि यहां लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है।
Adv