बड़ी खबर

देश-विदेश

24-Sep-2023 6:54:06 pm

भीषण सडक़ हादसे में डॉक्टर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

भीषण सडक़ हादसे में डॉक्टर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

भुवनेश्वर। ओडिशा में भुवनेश्?वर के बोमिखाल इलाके में सडक़ दुर्घटना में एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई। 28 वर्षीय मृतक की पहचान अमित कुमार बिसोयी के रूप में की गई है। मृतक डॉक्टर गंजम जिले के बरहामपुर का मूल निवासी था। अमित अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी एवं ट्रॉमा केयर विभाग में कार्यरत थे। वह भुवनेश्?वर में रवि टॉकीज इलाके के पास रह रहा था।

हादसा रविवार को रात करीब 1 बजे तब हुआ जब अमित ड्यूटी के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे। मृतक ने अज्ञात कारणों से बोमिखाल में अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। आईआईसी लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन के पी. श्याम सुंदर राव ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave Comments

Top