बड़ी खबर

देश-विदेश

17-Oct-2024 9:19:12 pm

महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ

महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. तमन्ना को ईडी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. गुवाहाटी के ED दफ्तर में तमन्ना भाटिया से पूछताछ की है. रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना को ईडी ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया गया था. तमन्ना भाटिया ने महादेव बेटिंग एप में IPL देखने के लिए प्रमोट किया था. एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म स्त्री 2 की वजह से सुखिर्यों में थीं, जिसमें उनका गाना आज की रात ट्रेंड में रहा था। तमन्ना दोपहर करीब डेढ़ बजे गुवाहाटी में ईडी के ऑफिस पहुंची थीं. एक्ट्रेस के साथ उनकी मां भी थीं। अभिनेत्री को कथित तौर पर फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने के प्रमोशन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। फेयरप्ले एप बेसिकली एक सट्टा लगानी वाली एप है जिसमें कई तरह के गेम्स हैं. फेयरप्ले महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप की ही एक सिस्टर एप्लिकेशन है, जो क्रिकेट, पोकर, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल कार्ड गेम और चांस गेम जैसे कई लाइव गेमों में अवैध सट्टेबाजी के लिए प्लेटफॉर्म देती है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं। उनका नाम महादेव बेटिंग ऐप मामले में सामने आया है और इसे लेकर ED (प्रवर्तन निदेशाल) ने एक्ट्रेस से पूछताछ की है। तमन्ना 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने पेश हुईं और उनसे महादेव बैटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे गए। तमन्ना पर आरोप है कि उन्होंने महादेव बैटिंग ऐप पर IPL मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा दिया। इसी सिलसिले में ईडी ने एक्ट्रेस को तलब किया था। 


Leave Comments

Top