30-Jul-2024
2:58:00 pm
धरती का स्वर्ग और दुनिया की सबसे ठंडी जगह में गर्मी का कहर......
देश के मैदानी इलाके जहां गर्मी की तपिश से झुलस रहे हैं, तो धरती का स्वर्ग कहने जाने वाला कश्मीर भी इन दिनों हीटवेव के कहर से जूझ रहा है। श्रीनगर से आगे काजीगुंड, कोकरनाग, गांदरबल, बारामुला में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। वहीं, लद्दाख के द्वार के नाम से मशहूर, जहां 25 साल पहले इसी मौसम में पाकिस्तान के साथ जंग लड़ी गई थी, द्रास में भी गर्मी से हाल बेहाल हैं। द्रास वह इलाका है जहां सर्दियों में तापमान माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, वहां लू के कहर के चलते बच्चों के गर्मियों की छुट्टियों का समय बढ़ा दिया गया है।
जन्नत पहुंचने की खुशी हुई गायब
पिछले दिनों कारगिल जंग के 25 साल पूरे होने पर कारगिल विजय दिवस रजत जयंती के मौके पर तीन दिन के लिए द्रास जाना हुआ। सुबह नौ बजे दिल्ली से श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन श्रीनगर लैंड होते ही धरती के जन्नत पहुंचने की सारी खुशी उस समय काफूर हो गई, जब वहां खुशनुमा मौसम का अहसास होने की बजाय शरीर से पसीना बहने लगे। वहां का टैंपरेचर सुबह-सुबह 25 डिग्री के आसपास पहुंच चुका था। सूरज सिर पर था और गर्म-गर्म लपटें लग रही थीं। हालांकि यहां सेब से लदे बाग खूब दिखाई दिए। तोड़ कर एक सेब खाया तो वह काफी मीठा और रसीला था। पता नहीं मैदान तक पहुंचते-पहुंचते सेब का रसीलापन कहां जाता है। हो सकता है कि यह सेब एक्सपोर्ट के लिए भेज दिया जाता हो।
श्रीनगर में चल ही हीटवेव
डल लेक के किनारे श्रीनगर के कचरी मोहल्ले के रहने वाले शादाब शागू भी इस बरसती आग से परेशान दिखे। बातचीत करने पर बताया कि उन्होंने ऐसी गर्मी इससे पहले कभी देखी नहीं है। श्रीनगर में इन दिनों न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। पूरा हीटवेव का माहौल है। बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। खुद मौसम विभाग के मुताबिक 132 साल के मौसम विज्ञान के इतिहास में यह तीसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा है। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। शादाब बताते हैं कि श्रीनगर में कभी पंखे चलाने तक की जरूरत नहीं पड़ती थी। लेकिन अब बिना पंखे के राहत नहीं मिल रही है। वहीं कुछ होटलों और होमस्टे में तो एसी तक चल रहे हैं।
Adv