बड़ी खबर

व्यापार

02-Jun-2024 6:38:20 pm

Gautam Adani का फिर कमाल, मुकेश अंबानी को पछाड़ बने एशिया के सबसे अमीर इंसान, जानिए इनकी नेटवर्थ…

Gautam Adani का फिर कमाल, मुकेश अंबानी को पछाड़ बने एशिया के सबसे अमीर इंसान, जानिए इनकी नेटवर्थ…

गौतम अडानी :- ब्लूमबर्ग बिलेनियर प्रॉपर्टीज में अडानी ग्रुप की संपत्तियां गौतम अडानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी के पोर्टफोलियो को पीछे छोड़ दिया है। अडानी ग्रुप के सर्वे में गलती की वजह से वे 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, अंबानी एक हफ्ते में 12वें नंबर पर आ गए हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल 26.8 अरब डॉलर (करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 111 अरब डॉलर (करीब 9.26 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। वहीं, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 12.7 अरब डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 109 अरब डॉलर (करीब 9.09 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।

 
बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर निवेशक :-
 
फ्रांसिस बिलियनेयर और लुइस विटो मोएट हेनेसी (LVMH) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट 16.93 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर निवेशक हैं। उनके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 16.93 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, एम्स के संस्थापक जेफ बेजोस 16.60 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर और मेटा के संस्थापक चौथे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 13.85 लाख करोड़ रुपये है।
 
अडानी ग्रुप के सभी शेयर्स में रही तेजी :-
 
31 मई को अडानी ग्रुप के सभी 10 फीसदी सैंपल की तेजी से जांच की गई। अडानी टोटल गैस के भंडार में सबसे ज्यादा 9.40 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। शनिवार की छुट्टी के कारण आज शेयर बाजार बंद है। अडानी के पास देश का सबसे बड़ा निजी बंदरगाह है. अहमदाबाद स्थित अडानी समूह, जिसका नेतृत्व गौतम अडानी करते हैं, मुख्य रूप से बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में काम करता है। यह देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह का मालिक है और वैश्विक कोयला व्यापार में इसकी प्रमुख भूमिका है। गौतम अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज है।

Leave Comments

Top