22-Dec-2023
7:21:58 pm
लुटेरों से बचने ट्रेन से कूदी छात्रा, इलाज के दौरान मौत
पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन पर बीते 17 दिसबंर को दारोगा बहाली की परीक्षा देने जा रही छात्रा सलोनी जो ट्रेन में मोबाइल झपटमारो की चपेट में आकर ट्रेन से गिर कर घायल हुई थी। शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में मृत छात्रा सलोनी का हाथ और पैर दोनो कट गया था। उल्लेखनीय है कि इस दर्दनाक घटना के बाद रेल पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। हालांकि रेल पुलिस की अधिकारियो की टीम असली अपराधी को पकड़ने में दिन-रात एक किए हुए हैं।
इसको लेकर रेल एसपी डा.कुमार आशीष के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम के सदस्य बेतिया डीएसपी उमेश कुमार,नरकटियागंज पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार, सुगौली रेल पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार,सुगौली रेल थानाध्यक्ष सहित दर्जनों रेल पुलिस के अधिकारी व रेलवे सुरक्षा बल के जवान ताबडतोड़ छापेमारी कर रहे है। इसी क्रम में एसआईटी की टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें सुगौली नौवाडीह के बबलू गिरी, मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना के सुरेश गोस्वामी का पुत्र दिलीप कुमार,पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना के सितुआपुर गांव के कमरुल मियां का पुत्र नवरेज आलम और नेपाल के महमूद नादाब का पुत्र मोजाहिद नादाब शामिल हैं। जिनके पास से अपराधिक गतिविधि में व्यवहार किए जाने वाले सामान जैसे कटर,चाकू, ब्लेड,सर्जिकल ब्लेड, स्क्रू ड्राइवर और पलास सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मोबाइल झपटमार को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Adv