बड़ी खबर

देश-विदेश

01-Jul-2024 3:53:20 pm

लोकसभा में ‘हिंदू’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच महासंग्राम राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू नहीं

लोकसभा में ‘हिंदू’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच महासंग्राम राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू नहीं

18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। आज छठा दिन है। छठवें दिन लोकसभा में ‘हिंदू’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच महासंग्राम हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू नहीं हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अयोध्या के लोगों की छोड़ो, बीजेपी वालों को डराते हैं।राजनाथ और गडकरी जी इनके सामने नमस्ते तक नहीं करते है।

 
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू डर नहीं फैला सकता। उन्होंने शिवजी की तस्वीर लहराई और साथ ही ये कहा कि बीजेपी डर फैला रही है। राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या से शुरू करता हूं। राहुल के इतना कहने पर अमित शाह खड़े हुए और कहा कि नियम इन पर लागू नहीं होता क्या। ये पूरी बीजेपी को हिंसा फैलाने वाला बता रहे हैं. हाउस ऑर्डर में नहीं है. सदन ऐसे नहीं चलेगा।
 
राहुल गांधी की स्पीच के बीच पीएम नरेंद्र मोदी  खड़े हुए और बोले- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है।’ इसपर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू समाज नहीं हैं। बीजेपी हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये ठेका नहीं है बीजेपी का।
 
भगवान राम की जन्मभूमि ने बीजेपी को मैसेज दिया
 
राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने बीजेपी को मैसेज दिया। अवधेश पासी की ओर संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि ये मैसेज आपके सामने बैठे हुए हैं। मैंने कल कॉफी पीते हुए इनसे पूछा कि हुआ क्या। आपको कब पता लगा कि आप अयोध्या में जीत रहे हो। इन्होंने कहा कि पहले दिन से पता था। अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छिनी गई और आज तक मुआवजा नहीं मिला है, जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, छोटी-छोटी बिल्डिंग्स थी, सबको गिरा दिया गया और उन लोगों को सड़क पर कर दिया गया। अयोध्या के इनोग्रेशन में अयोध्या की जनता को बहुत दुख हुआ। अंबानी जी थे, अडानी जी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था। अयोध्या की जनता के दिल में नरेंद्र मोदीजी ने भय। उनकी जमीन ले ली, घर गिरा दिए लेकिन इनोग्रेशन तो छोड़ो उसके बाहर तक नहीं जाने दिया। इन्होंने मुझे एक और बात बोली कि दो बार नरेंद्र मोदी ने टेस्ट किया कि क्या मैं अयोध्या में लड़ जाऊं।. सर्वेयर्स ने कहा कि अयोध्या में मत जाना, वहां की जनता हरा देगी इसीलिए पीएम वाराणसी गए और वहां से बचकर निकले।
 
अमित शाह बोले- ये नियम तोड़ रहे हैं
 
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू डर, हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता, लेकिन बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाती है। उन्होंने आगे कहा कि कहां-कहां तक इन्होंने (बीजेपी) डर फैला दिया है। अयोध्या से शुरू करते हैं. ये कहते ही राहुल गांधी ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से हाथ मिलाया। इस पर अमित शाह फिर से खड़े हुए और बोले कि नेता प्रतिपक्ष बार-बार तस्वीर दिखा कर नियमों को तोड़ रहे हैं।
 
इस्लाम में अभय मुद्रा पर जानकारों से राय लें राहुल गांधी
 
राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इस्लाम में अभय मुद्रा को लेकर इस्लाम के जानकारों का मत वो ले लें। गुरु नानक देव की अभय मुद्रा पर भी वो गुरद्वारा कमेटी से मत ले लें। अभय की बात करने वाले इन लोगों ने इमरजेंसी के दौर में पूरे देश को भयभीत किया। दिल्ली में दिन दहाड़े हजारों सिख साथियों की हत्या इमरजेंसी के दौरान हुई। अमित शाह ने आगे कहा नेता प्रतिपक्ष को अपने संबोधन को लेकर माफी मांगनी चाहिए।
 
करोड़ों लोग गर्व से बोलते हैं कि हम हिंदू हैं
 
राहुल गांधी के भाषण के बीच बवाल मचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए और बोले- शोर शराबा कर के इतने बड़े मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता है। अमित शाह ने आगे कहा- विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं। इस देश में करोड़ो लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना, इस सदन में और वो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा गलत है। इसी के साथ अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की।

Leave Comments

Top