बड़ी खबर

देश-विदेश

12-Aug-2024 12:22:19 pm

सावन की चौथी सोमवार पर बड़ा हादसा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत ,दर्जनो लोग घायल ...

सावन की चौथी सोमवार पर बड़ा हादसा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत ,दर्जनो लोग घायल ...

 सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में रविवार-सोमवार दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहानाबाद स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत हो गई है, जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के समय हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

 
सावन के सोमवार की वजह से भारी संख्या में भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जुटे थे। मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई। कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया। इसके बाद गिरे हुए लोगों पर भक्तों की भीड़ उन्हें कुचलते हुए दौड़ गई।
 
 दरअसल, सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भीड़ होती है। सोमवारी के मौके पर भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए बीते रविवार की रात से ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी। बता दें कि पहाड़ के ऊपर मंदिर है और लोग चढ़कर जल चढ़ाने के लिए यहां जाते हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी घटना की कहानी
 
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ के बाद श्रद्धालु गिर गए थे। दम घुटने लगा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि लाठीचार्ज करने की वजह से यह हादसा हुआ है। एनसीसी के लोग ड्यूटी कर रहे थे। बिहार पुलिस का कोई नहीं था। वहीं जल चढ़ाने के लिए पहुंचे एक और व्यक्ति ने बताया कि पहाड़ पर ऊपर में पुलिस और लोगों में बहस के बाद लाठी चलाई गई तो लोग पीछे की तरफ भागने लगे। उसी में यह घटना हो गई है। लोग नीचे की तरफ गिरते चले गए।
 
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
 
वहीं भगदड़ की सूचना मिलने के तुरंत बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। हम मृतकों और घायलों के परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Leave Comments

Top