04-Aug-2024
3:41:51 pm
हॉस्टल वार्डन ने स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा.....
गोरखपुर. खजनी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्राओं को डंडे से बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला को विद्यालय की वार्डेन अर्चना पांडेय बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में छात्राओं पर बेरहमी से वार्डेन अर्चना पांडेय डंडा बरसाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद खजनी पुलिस विद्यालय पहुंची और पूछताछ की. इसके बाद बीएसए ने भी एक टीम गठित कर जांच के लिए मौके पर भेजी है.
जानकारी के अनुसार खजनी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा छह से 8वीं की लगभग 100 छात्राएं पढ़ती हैं. इस आवासीय विद्यालय में कमजोर वर्ग की छात्राओं का ही नामांकन होता है. शनिवार को इस विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वार्डेन एक छात्रा की डंडे से पिटाई कर रही है.
Adv