बड़ी खबर

देश-विदेश

08-Nov-2023 9:33:36 pm

अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह भंड़फोड़

अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह भंड़फोड़

हज़ारीबाग़: झारखंड की हज़ारीबाग़ पुलिस ने सीमा पार अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह भंड़फोड़ किया . वैन में शराब की 1,536 बोतलें छिपाई गई थीं. वैन से 500 किलो बैंगन और 500 किलो पत्तागोभी भी जब्त किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर उपरोक्त कार्रवाई की है. ये सारी सामग्रियां बिष्णुगढ़ थाना परिसर से जब्त की गईं.

हज़ारीबाग़ के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया के गुर्गे एक सफेद बोलेरो पिकअप मैक्स गाड़ी में अवैध शराब लादकर जिला अंतर्गत मड़मो सरुकुदर बाइपास और नौबाडीह, नारायणपुर थाना क्षेत्र के रास्ते बंशीगांव की ओर ले जा रहे हैं. बिहार में बोकारो. . हम बस निकलने ही वाले थे. याद रहे कि बिहार सरकार द्वारा शराब पर प्रतिबंध लगाने के बाद झारखंड-बिहार सीमा पर अवैध शराब की तस्करी बढ़ गयी है.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने डुमरियाटांडा मोड़ पर पहुंचकर संदिग्ध वाहन को पकड़ा तो अंदर अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा कार में 500 किलो बैंगन और 500 किलो पत्तागोभी अवैध रूप से ले जाया गया.

Leave Comments

Top