बड़ी खबर

देश-विदेश

02-Apr-2025 5:45:14 pm

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई अहम बैठक

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई अहम बैठक

रायगढ़। आगामी 6 अप्रैल को जिले में भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने की, जिसमें शोभायात्रा को भव्य और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार भी शोभायात्रा में 61 समाज के लोग नृत्य-संगीत के साथ अपनी झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में 20 बड़ी और 20 छोटी झांकियों के अलावा 21 से अधिक अन्य झांकियां शामिल रहेंगी। समिति ने प्रशासन के समक्ष सुझाव भी रखे, जिनमें बिजली आपूर्ति की निरंतरता, चिकित्सा सुविधा के लिए मोबाइल एंबुलेंस की उपलब्धता और शोभायात्रा में महिला सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती इत्यादि शामिल थी।


Leave Comments

Top