05-Jun-2024
9:29:55 pm
INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, देखें VIDEO...
खड़गे ने दिया ये बयान
नई दिल्ली। I.N.D.I.A की भी बुधवार शाम 6 बजे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई। यह डेढ़ घंटे चली। 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार सही कदम नहीं उठा रही।' उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जबर्दस्त समर्थन मिला है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है। लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। बैठक के पहले गठबंधन के कई नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को से बातचीत की बात करते रहे। चंद्रबाबू की TDP को 16 सीट और नीतीश की JDU 12 सीटें मिली हैं I.N.D.I.A की बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सोनिया गांधी, कांग्रेस राहुल गांधी, कांग्रेस के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शरद पवार, NCP सुप्रिया सुले, NCP एम.के. स्टालिन, DMK टी.आर. बालू, DMK अखिलेश यादव, SP रामगोपाल यादव, SP अभिषेक बनर्जी, TMC अरविंद सावंत, SS (UBT) संजय राउत, SS (UBT) तेजस्वी यादव, RJD संजय यादव, RJD सीताराम येचुरी, CPI (M) दीपांकर भट्टाचार्य, CPI (ML) JMM कल्पना सोरेन, JMM संजय सिंह, AAP राघव चड्ढा, AAP उमर अब्दुल्ला, JKNC सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, IUML पी. के. कुन्हालीकुट्टी, IUML जोस के मणि, KC (M) थिरु थोल. थिरुमावलवन, VCK डी. रविकुमार, VCK एन.के. प्रेमचंद्रन, RCP डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह, MMK जी देवराजन, AIFB थिरु ईआर ईश्वरन, KMDK
Adv