बड़ी खबर

देश-विदेश

14-Aug-2024 3:28:50 pm

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में इंडियन आर्मी ने कैप्टन के शहीद होने की पुष्टि .....

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में इंडियन आर्मी ने कैप्टन के शहीद होने की पुष्टि .....

जम्मू-कश्मीर, इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आई है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार (14 अगस्त) को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं, जबकि चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी आशंका है। इंडियन आर्मी ने कैप्टन के शहीद होने की पुष्टि की है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है।

 
बता दें भारत कल (15 अगस्त) को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी कायराना करतूत करने के लिए घात लगाए हुए हैं। इसी का नतीजा है कि राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट है।
 
अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं, जिसके बाद वाहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार शाम 7:00 और 8:00 बजे के बीच सुरक्षाबल उसे कमरे में पहुंचे, जहां यह आतंकी आराम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने हथियार और गोला बारूद वहां पर रखा हुआ था। इसके अलावा वे अपने पास में ही हथियार भी रखकर सोए हुए थे। जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। क्षाबलों से अपने आप को घिरते देख आतंकवादियों को तुरंत ही वह जगह खाली करनी पड़ी। दहशतगर्द हड़बड़ाहट में अपनी एक एम4 कार्बाइन और कुछ गोला-बारूद वहीं छोड़कर भाग गए। इसी दौरान सेना के कैप्टन शहीद हो गए।
 
ताबड़तोड़ हमलों से दहल रहा जम्मू-कश्मीर
 
बता दें कि डोडा जिले में पिछले महीने सेना और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित 5 जवानों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
 
कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला
 
वहीं कठुआ जिले में 8 जुलाई को आतंकियों ने घात लगाकर सेना के दो ट्रकों पर हमला किया था, जिसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। दोपहर के 3.30 बजे थे और कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दो ट्रकों में सेना के करीब 12 जवान जा रहे थे।
 
रक्षा मंत्री की बैठक के दौरान हुआ बड़ा हमला
 
वहीं, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के जरिए सेना पर किए जा रहे हमलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (14 अगस्त) को बैठक की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल हुए। इसके अलावा डीजीएमओ और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बताया गया है कि बैठक में आतंकियों से निपटने पर प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा की गई है।

Leave Comments

Top