27-Jul-2024
3:59:52 pm
शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन शहीद ....
देहरादून। उत्तराखंड के डोईवाला तहसील दुर्गा चौक, जौली ग्रांट के रहने वाले आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन वीरगति को प्राप्त हुए हैं। 25 जुलाई को भारत-चीन सीमा पर LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के पास शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान वो नाले में गिरकर बह गए।
चन्द्र मोहन सिंह की वीरता की यह घटना तब हुई जब वे अस्थाई पुल बनाकर करग्युपा नाले को पार कर रहे थे। दुर्भाग्यवश, इस दौरान वे नाले में गिरकर बह गए और शहीद हो गए। आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय प्रशासन ने उनके पार्थिव शरीर को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया। उनकी शहादत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।
चन्द्र मोहन सिंह अपने पीछे परिवार और अनगिनत यादें छोड़ गए हैं। उनके अदम्य साहस और देशप्रेम को सलाम करते हुए पूरा देश उनके बलिदान को नमन करता है। उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया गया है। शहीद चन्द्र मोहन सिंह की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Adv