22-Aug-2023
6:44:48 pm
कबीरधाम जिले में 15 साल से भटक रहे पत्रकारों को मिला आवासीय जमीन
कबीरधाम। राज्य सरकार ने पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कवर्धा जिला कबीरधाम को भूमि आवंटन करने के लिए आदेश जारी किया हैं। पत्रकार पिछले 15 साल से आवासीय जमीन के लिए भटक रहे थे। अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई है, जिसका पूरा श्रेय मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्रकारों ने दिया हैं।
दरअसल, कबीरधाम के पत्रकार पिछले 15 साल से आवासीय जमीन के लिए भटक रहे थे, जिन्हें रमन के कार्यकाल में कुछ नही मिला लेकिन मोहम्मद अकबर ने इनकी मांगों को आखिरकार चुनावी साल में पूरा कर दिया हैं, जिससे पत्रकारों में खुशी की लहर हैं। मंत्री अकबर ने कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दस्तावेजों को सौंपा हैं।
पत्रकार गृहनिर्माण मंडल के अध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने आभार प्रकट करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों को बहुत पहले से जमीन मिल गया था, परंतु पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृहग्राम में पत्रकार अपने अधिकार से वंचित रह गए। सभी 15 साल से लड़ाई लड़ रहे थे, परन्तु वर्तमान सरकार के मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर ने हमारी सुनी और हमारा अधिकार दिलवाते हुए आवासीय जमीन का दस्तावेज सौपा हैं। वही जिले से पत्रकार गृहनिर्माण समिति के सदस्यों ने मंत्री का आभार प्रगट किया।
Adv