बड़ी खबर

देश-विदेश

09-Nov-2023 4:06:38 pm

दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर जानिए, आर्टिफिशियल बारिश करवाने की तैयारी में सरकार

दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर जानिए, आर्टिफिशियल बारिश करवाने की तैयारी में सरकार

दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए इस बार वो होने जा रहा है, जो अब तक नहीं हुआ. क्या है वो? वो है आर्टिफिशियल बारिश. केजरीवाल सरकार दिल्ली की बदतर होती हवा को सुधारने के लिए आर्टिफिशियल बारिश करवाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बैठक की थी. इस मीटिंग के बाद राय ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा और परमिशन मिल गई तो 21 और 22 नवंबर को आर्टिफिशियल बारिश करवाई जाएगी.

 
 
दरअसल, दिल्ली की हवा में जहर बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन से एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 500 के पार बना हुआ है. लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अब प्रदूषण से राहत दिलवाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश करवाने की तैयारी चल रही है.  दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार काफी समय से आर्टिफिशियल बारिश करवाने पर बात कर चुकी है. कुछ महीने पहले भी सरकार ने आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बैठक की थी.

Leave Comments

Top