बड़ी खबर

देश-विदेश

16-May-2024 9:42:52 pm

घाटकोपर होर्डिंग हादसे का मुख्य आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

घाटकोपर होर्डिंग हादसे का मुख्य आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

घाटकोपर। मुंबई के घाटकोपर बिल बोर्ड मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए भावेश भिड़े को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. भिड़े को उदयपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. भावेश को क्राइम ब्रांच मुंबई लेकर आ रही है. भावेश को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. भिड़े पर गैर इरदातन हत्या का आरोप है. मुंबई में होर्डिंग हादसे के जिम्मेदार भावेश भिड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घाटकोपर हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी. NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन बंद हो चुका है. मलबे को हटाने का काम जारी है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि पेट्रोल पंप के पास लगी होर्डिंग अवैध थी. बीएमसी ने 40 गुणे 40 फीट की होर्डिंग लगाने की ही अनुमति दी थी, लेकिन होर्डिंग का आकार 120 गुणे 120 फीट का था. इस होर्डिंग को भावेश भिड़े की विज्ञापन कंपनी EGO मीडिया ने लगाया था. भावेश ने 2009 में मुलुंड निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. भावेश ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में बताया था कि उसके खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं, जिनमें मुंबई नगर निगम अधिनियम का उल्लंघन, चेक बाउंस सहित अन्य मामले शामिल थे. जानकारी के मुताबिक भावेश रेप केस में जमानत पर बाहर है. उसपर अवैध होर्डिंग के लिए 21 बार जुर्माना लगाया जा चुका है. घाटकोपर होर्डिंग मामले में मुख्य आरोपी भावेश भिंडे को मुम्बई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उसको राजस्थान के उदयपुर इलाके से एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया. घाटकोपर इलाके में होर्डिंग दुर्घटना के बाद वह मुंबई से फरार हो गया था. भावेश भिंडे होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का मालिक है. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक विशाल होर्डिंग इसलिए गिरा क्योंकि उसके खंभे की नींव कमजोर थी. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि कमजोर नींव के कारण होर्डिंग देर-सवेर गिर ही जाता. छेड़ा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग सोमवार को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण गिर गया था. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 अन्य लोग घायल हो गए. 


Leave Comments

Top