बड़ी खबर

देश-विदेश

26-Jun-2024 5:46:57 pm

कारवाही कि मांग को लेकर माली समाज ने देवभोग स्वास्थ्य केन्द्र का किया घेराव, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप…

कारवाही कि मांग को लेकर माली समाज ने देवभोग स्वास्थ्य केन्द्र का किया घेराव, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप…

देवभोग …. क्षेत्र में एक दिन पहले स्वास्थय मंत्री के दौरा के पहले डाक्टर पर लापरवाही और तानाशाही रवैया को लेकर जमकर बवाल हो गया है। माली समाज के लोगों ने अस्पताल का घेराव कर डॉक्टर के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई कि मांग कि है।

दरअसल कुम्हड़ई खुर्द निवासी महेश बीसी कान दर्द के ईलाज के लिए देव भोग स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा था। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इंद्रा कुमार भारद्वाज ने पीड़ित मरीज के बिपी चेक किए बिना ही ओपीडी पर्ची को भाड़ दिया। मरीज के लड़के ने जब इस बात का विरोध किया तो डॉक्टर ने मरीज के लड़के के साथ बहजबाजी कर ओपीडी पर्ची को फाड़ दिया और पुलिस कारवाही का धोष दिखाकर मरीज और उसके लड़के एक साथ झगड़ने लगा। इस बिच देवानंद ने सारे घटना क्रम को मोबाइल में कैद कर लिया। इस घटना कि बात पता चलते ही माली समाज के लोगों ने अस्पताल का घेराव करने पहुंच गए। और डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही कि मांग करने को लेकर अड़ गए। पूरे माली समाज ने एकजुट होकर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को भी ज्ञापन देकर डॉक्टर इंद्रा जित भारद्वाज के खिलाफ़ जल्द से जल्द जांच कर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर भी अड़ गए।
ज्ञात हो कि कल बुधवार को स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सुपेबेड़ा के दौरे में रहेगें और पुरा अमला तैयारी में लगा हुआ है। इस बिच डॉक्टर कि लापरवाही ने पुरे स्वास्थय विभाग कि कलाई खोल दी। अब हंगामा हो गया तो बीएमओ ने जल्द से जल्द कारवाही का आस्वशान दिया है।।
 
इस बिच माली समाज के लोगों ने एजर डॉक्टर के खिलाफ़ जल्द से जल्द अगर कारवाही नही होती हैं तो सीएम को आवेदन देकर कारवाही करने की बात भी कर रहे हैं।

Leave Comments

Top