नर्मदापुरम। अहमदाबाद से बरौनी जा रही बरौनी एक्सप्रेस के पिछले कोच में सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पास हुआ। रेलवे स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। ट्रेन के अग्निशामक उपकरणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Narmadapuram, Madhya Pradesh: A fire broke out in the rear coach of the Barauni Express, traveling from Ahmedabad to Barauni. In response, railway staff quickly detached the coach from the train to ensure passenger safety. Efforts to extinguish the fire using the train's fire… pic.twitter.com/CTsFL7UwU3
— IANS (@ians_india) March 31, 2025
Adv