अयोध्या: अयोध्या में एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। रामजन्मभूमि परिसर से कुछ कदम दूर बने थाना रामजन्मभूमि के पूरे स्टाफ का एक बंदर दुलारा हो गया है। थानेदार का चहेता होने के कारण सुबह और शाम जब तक उनके हाथ से कुछ खा नहीं लेता उनकी गोद से हटता नहीं है। थानेदार की गोद में बैठ कर उछलकूद करता रहता है। वीडियो वायरल होने के बाद से यह पूरे क्षेत्र में चर्चा के केंद्र में है। लोग इसे हनुमान जी का रूप बता रहे हैं। थाने में बंदर आने की प्रक्रिया प्राण प्रतिष्ठा के लगभग एक माह पहले शुरू हुई। थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय बताते हैं कि उन्होंने 22 दिसंबर को थाने का चार्ज संभाला। लगभग 5 दिन बाद थाने में काफी भीड़ होने के बावजूद एक छोटा बंदर उनकी कुर्सी के बगल आकर बैठ गया। सब लोगों उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं गया। उन्होंने बताया उस दिन से लेकर आज तक वह प्रतिदिन सुबह और शाम थाने में आकर बैठता है और उनके ना रहने पर स्टाफ वाले उसे कुछ ना कुछ खाने के लिए देते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हीं के थाने के अंतर्गत रामकोट का क्षेत्र आता है। जिसमें राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, बड़ा स्थान सहित एक दर्जन प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर हैं। वे खुद रोज इन मंदिरों का दर्शन करने जाते हैं। उनका विश्वास है हनुमान जी की कृपा से प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में यह बंदर प्रतिदिन थाने जाकर कुछ देर बैठता है।
Adv