10-Sep-2023
7:31:26 pm
फिर से पटरी पर दौड़ेंगी 100 से ज्यादा ट्रेने, इस वजह से किया था रद्द
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के चलते कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। इन्हीं के क्रम में लगभग 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। अब एकबार फिर रद की गई इन रेलगाडिय़ों का परिचालन सोमवार से शुरू किया जाएगा। दिल्ली से गाजियाबाद, फरीदाबाद, रेवाड़ी आदि रूट पर चलने वाली 100 से ज्यादा पैसेंजर गाडिय़ों को बीते तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते रेलवे द्वारा रद्द की गई 200 रेलगाडिय़ों का परिचालन सोमवार से शुरू किया जाएगा।
समाचार एजेंसी वार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के बगहा-वाल्मिकीनगर खंड के दोहरीकरण के कारण 20 ट्रेनों को रद कर दिया जबकि कई के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। रेलवे की ओर से साझा किए गए अपडेट के मुताबिक, आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितंबर को चलने वाली 12212 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-पनियहवां-बापूधाम मोतीहारी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-सीवान-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलेगी।
यही नहीं मुजफ्फरपुर से 15 सितंबर को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बापूधाम मोतीहारी-पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। वहीं कटिहार से 14 सितंबर को चलने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
वहीं नई दिल्ली से 15 सितंबर को चलने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-पनियहवां-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-सीवान-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं रक्सौल से 13 से 15 सितंबर तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सगौली-पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर बदले मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलेगी।
Adv