कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव में 29 मार्च को एक युवक ने अपने चाचा को गोली मार दी थी. पुलिस ने रविवार को आरोपी भतीजे को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नखतौल गांव के डोमा बिंद का पुत्र चिंटू बिंद बताया जा रहा है. आरोपी की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर चिंटू बिंद ने अपने चाचा रामबचन बिंद को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि 29 मार्च को भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव के राम बच्चन बिंद को उनके ही भतीजा चिंटू बिंद ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी थी. इसके बाद उनको सदर अस्पताल भभुआ लाया गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी बुधिया देवी के आवेदन पर भभुआ थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में रविवार को गांव के पास से ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. साथ ही उससे पूछताछ किया जा रहा है कि देसी कट्टा कहां से लेकर आया था और किस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है.
Adv