बड़ी खबर

देश-विदेश

14-Sep-2023 9:45:08 pm

कुख्यात महबूब अली की रामपुर में 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

कुख्यात महबूब अली की रामपुर में 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद । गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने रामपुर में मौजूद भूमाफिया महबूब अली की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इससे पहले भी महबूब अली की 86 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। कुख्यात भूमाफिया महबूब अली गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को कुल 91 करोड़ की अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की हैं। महबूब अली के खिलाफ 2008 से अगस्त 2023 के बीच धोखाधडी, मारपीट, अपहरण, जमीन पर कब्जा करने, गुंडा एवं गैंगस्टर अधिनियम के कुल 20 मामले दर्ज हैं। भूमाफिया की कुल 109 अचल संपत्तियों (वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 91 करोड़) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क की गई है।


Leave Comments

Top