बड़ी खबर

व्यापार

14-Jun-2024 8:05:03 am

अब फास्टैग को बार-बार रीचार्ज करने की झंझट से मिलेगी मुक्ति

अब फास्टैग को बार-बार रीचार्ज करने की झंझट से मिलेगी मुक्ति

बिज़नेस न्यूज़: भारत में Fastag Service 2014 में शुरू की गई थी। इसके बाद सभी Toll Plaza पर टोल चुकाने के लिए फास्टैग का इस्तेमाल किया जाने लगा।भारत में सभी प्रमुख बैंक लोगों को FASTag सेवा लेने की सुविधा प्रदान करते हैं। FASTag एक स्वचालित टोल संग्रह प्रणाली है। इससे टोल प्लाजा पर भीड़ से भी राहत मिली है। भारत में जितने लोगों के पास चार पहिया वाहन हैं। इन सभी को FASTag का इस्तेमाल करना होगा. यह पूरी तरह से कैशलेस है. लेकिन आपको इसे रिचार्ज कराना होगा. रिचार्ज खत्म हो जाता है तो यह काम नहीं करता है। Also Read - Delhi News: ₹10,000 के पर्सनल लोन के लिए ऋण वितरण हेतु चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका अब जल्द ही भारत में लोगों को FASTag के बारे में बार-बार रिसर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि सरकार FASTag को नई तकनीक से बदलने जा रही है.इस नई तकनीक को ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम कहा जाएगा। इसके इस्तेमाल से आपको गाड़ियों पर FASTag लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Global Navigation Satellite System i.e. GHS वाहनों की यात्रा के अनुसार टोल वसूल करेगा। यानी सैटेलाइट के जरिए पता लगाया जाएगा कि गाड़ी कितने किलोमीटर चली है. तदनुसार इसे स्थगित किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि यह तकनीक अभी शुरू नहीं हुई है। National Highways Authority of India ने इस मामले में काम करने के लिए वैश्विक कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। ताकि वैश्विक नेविगेशन उपग्रह प्रणाली को जल्द ही भारत में लागू किया जा सके। 


Leave Comments

Top