बड़ी खबर

देश-विदेश

10-Sep-2023 3:37:47 pm

सडक़ हादसे में वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सडक़ हादसे में वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध सडक़ पार कर रहा था तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने धक्का मार दिया। जिसके कारण मौौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी अस्पताल भेजवाा दिया। बताया जा रहा है कि धरहरा हरिहरपुर निवासी शेरअली गाजीपुर जाने के लिए घर से आटो पकडक़र चौबेपुर आया था। वहां से फिर दूसरी आटो से गाजीपुर वाली बस पकडऩे के लिए बनकट गांव के पास आया।

इसी दौरान बस पकडऩे के लिए वह सडक़ पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु पीएचसी अस्पताल ले गए। जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित करते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Leave Comments

Top