बड़ी खबर

देश-विदेश

26-Jun-2024 7:50:48 pm

15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ दबोचा, इस एवज में मांगी थी घूस

15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ दबोचा, इस एवज में मांगी थी घूस

बुधनी,  के सीहोर जिले  के बुधनी में लोकायुक्त भोपाल  की टीम ने रेहटी तहसील में पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।

 
आवेदक अधिवक्ता एवं कृषक ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को शिकायत की थी कि उसकी खेती की 1 एकड़ 20 डेसीमल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी मे है। जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्यवाही तहसीलदार रेहटी से वह करवा चुके है। इस जमीन के बटान,सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25000 रुपयों की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त भोपाल से की। जिसके बाद बुधवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। 
 
जैसे ही रिश्वत की यह राशि आरोपी ने तहसील कार्यालय रेहटी मे अपने कार्यालय के सामने परिसर मे शिकायतकर्ता से ली । शिकायतकर्ता का इशारा देखते ही लोक आयुक्त से आए  अधिकारियो ने पटवारी को पकड़ लिया। पटवारी के हाथ धुलवाए जाने पर उसके हाथ लाल हो गए। लोक आयुक्त दल मे डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षक रजनी तिवारी, प्र.आर राजेंद्र पावन,प्र. आर रामदास कुर्मी, आर मनमोहन, साहू, हेमंत ठाकुर एवं हिम्मत सिंह शामिल थे

Leave Comments

Top