बड़ी खबर

देश-विदेश

22-Oct-2024 3:25:02 pm

पीएम मोदी ने अमित शाह की प्रशंसा की, कहा – राजनीति में उनके जैसा कोई नहीं

पीएम मोदी ने अमित शाह की प्रशंसा की, कहा – राजनीति में उनके जैसा कोई नहीं

आज की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। चुनावी रणनीति बनाने में उस्ताद माने जाने वाले अमित शाह जिस तरह सूक्ष्म से सूक्ष्म चुनावी प्रबंधन पर जोर देते हैं उसके चलते ही भाजपा का विजय रथ पिछले दस सालों से निरंतर आगे बढ़ता चला जा रहा है। जिस तरह भ्रष्टाचार के विरोध में सख्त रुख रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मशहूर है कि ना वह खाते हैं ना खाने देते हैं उसी तरह अमित शाह के बारे में मशहूर है कि वह ना तो खुद आराम करते हैं ना किसी को करने देते हैं। अमित शाह जब भाजपा अध्यक्ष बने थे तो वह सबसे बड़ा परिवर्तन संगठन में यह लेकर आये थे कि संगठन एक तरह से चौबीस घंटे कार्य करने लगा था। लक्ष्य निर्धारित करके उसे हासिल करने में जुट जाने और उस दिशा में किये जा रहे प्रयासों से पार्टी को निरंतर अवगत कराने की जो प्रक्रिया अमित शाह ने शुरू की थी उसके चलते भाजपा हर बार चुनावी तैयारी के लिहाज से दूसरों से बहुत आगे रहती है। अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद देश के हर जिले में भाजपा का कार्यालय खोलने पर जोर दिया था इसी के चलते आज यह वास्तविकता में राष्ट्रीय पार्टी बन पाई और दुनिया के सबसे ज्यादा सदस्यों वाले राजनीतिक दल का खिताब भी हासिल किया।

 
अमित शाह राजनीति में प्रयोग करने वाले नेता के रूप में भी देखे जाते हैं। पार्टी की विचारधारा और नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध अमित शाह हालांकि प्रयोग करने से पहले काफी होमवर्क भी करते हैं जिससे उनका दांव अक्सर सही बैठता है। राजनीति में नये चेहरों को आगे बढ़ाने के अलावा अमित शाह का जोर इस बात पर भी रहता है कि यदि दूसरे दल में कोई मजबूत और योग्य नेता है तो उसे अपने साथ काम करने का अवसर दिया जाये। अमित शाह खुद सदैव अनुशासन में रहते हैं इसलिए अनुशासनहीनता उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है। यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करता है तो वह उसे सरेआम डपटने में नहीं हिचकते। यदि कोई गलती स्वीकार कर ले तो वह उसे तत्काल क्षमा करने में भी देर नहीं करते। अमित शाह भले केंद्रीय गृह मंत्री के नाते दिल्ली में ज्यादा व्यस्त रहते हों लेकिन उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के हर मोहल्ले की भी उतनी ही चिंता रहती है। लोकसभा चुनावों के दौरान जब हमने गांधीनगर का दौरा किया तो पाया था कि हर इलाके में लोगों ने यही कहा था कि अमित भाई यहां आते हैं। अमित भाई ने यह समस्या सुलझवा दी, अमित भाई ने आगे अमुक विकास का वादा किया है…आदि आदि। यही नहीं, अमित शाह भले भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन दूसरे दलों के नेताओं का भी वह पूरा ख्याल रखते हैं। आपको तमाम दलों में ऐसे नेता मिल जाएंगे जिनकी अमित शाह ने कभी ना कभी बड़ी मदद की होगी।
 
 
अमित शाह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो ट्यूनिंग देखने को मिलती है वैसी मिसाल राजनीति में कम ही दिखती हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को यदि राजनीतिक रूप से कोई खतरा नहीं है तो इसका एक कारण यह भी है कि उनके राजनीतिक कवच बन कर अमित शाह हमेशा खड़े रहते हैं। मोदी ने अमित शाह को कठिन से कठिन कार्य दिये लेकिन उन्होंने जिस तरह सफल रणनीति बनाकर उन्हें अंजाम तक पहुँचाया उसके चलते मोदी भी उनके मुरीद हैं। अमित शाह के जन्मदिन पर मोदी ने उन्हें विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अथक परिश्रम करने वाला असाधारण प्रशासक बताया है। अमित शाह के 60 साल के होने पर मोदी ने कहा, “अमित शाह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह एक मेहनती नेता हैं जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।” उन्होंने कहा, “शाह ने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और वह विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

Leave Comments

Top