बड़ी खबर

देश-विदेश

02-Jun-2024 4:49:39 pm

एग्जिट पोल को लेकर प्रमोद कृष्णम का राहुल पर तंज 4 जून को शहजादे भी करेंगे साधना

एग्जिट पोल को लेकर प्रमोद कृष्णम का राहुल पर तंज 4 जून को शहजादे भी करेंगे साधना

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार वापसी दिख रही है। कुछ में तो एनडीए के खाते में 400 से अधिक सीटें आने का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि वह गुफा की तलाश में जुटे हैं।

 
आचार्य कृष्णम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हैं, '4 जून की शाम को शहजादे भी साधना करने  जाएंगे। गुफा की तलाश जारी है।' आपको बता दें कि 4 जून को मतों की गिनती होनी है।
 
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग करते हुए एक्स पर लिखा था, 'राम की चौखट पे चले जाते तो इतनी दुर्गति ना होती।' बतात चलें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया था।
 
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि 2024 का चुनाव 'धर्मयुद्ध' है। एक तरफ वे लोग हैं जो धर्म के साथ हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो धर्म को खत्म करना चाहते हैं।

Leave Comments

Top