14-Oct-2023
5:43:48 pm
सरस्वती शिशु मंदिर में होनहार छात्रों का हुआ सम्मान
डोंगरगांव। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थानीय डोंगरगांव सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों के द्वारा जिला स्तर,संभाग स्तर ,प्रांत स्तर क्षेत्र स्तर पर विविध प्रतियोगिताओं में जिसमें क्रीडा, बौद्धिक,संस्कृति,विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें भैया बहनों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार वैष्णव एवं क्रीड़ा प्रभारी सोहन यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भैया बहनों द्वारा प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होकर नगर व विद्यालय को गौरवित किया। क्रीडा प्रतियोगिता में विभाग स्तर पर भैया बहनों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 56 पदों के साथ विभाग में प्रथम स्थान पर रहा। जिसमें 13 भैया बहनों का प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ।
प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में तीन भैया बहनों का चयन हुआ। जिसमें क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए भैया मुकेश पटेल आत्मज श्री मनबोधी पटेल ने 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अखिल भारतीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु अपना नाम स्थानीय विद्यालय डोंगरगांव की 23वें खिलाड़ी के रूप में दर्ज कराया। इससे पूर्व भी विद्यालय द्वारा 22 अखिल भारतीय खिलाड़ी विद्यालय को गौरवान्वित कर चुके हैं। पिछले वर्ष भी बहन प्रियंका बंजारे जिन्होंने ऊंची कूद में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय नगर व माता-पिता को गौरवान्वित किया है । भैया बहनो की उपलब्लियों के लिए संस्था की ओर से उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह 2023 आयोजन किया गया जिसके भैया बहनो को विधाओ के तहत पुरस्कृत किया। विज्ञान मॉडल पर क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र गुलेश पटेल को द्वितीय स्थान पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही विभिन्न बौद्धिक , विज्ञान, वैदिक गणित, विभिन्न खेलकुद जैसी स्पर्धाओं में स्थान प्राप्त करने वाले अन्य 36 भैया बहनो को अभिभावकों , अतिथियो की उपस्थिति में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति मीना पटेल ,पूर्व आचार्या व शिक्षक, श्रीमति मोमिन पटेल पार्षद , डोंगरगांव क्षेत्र के पत्रकार श्रीमान् टुम्मन साहू , श्री देवेंद्र देवांगन ,श्री महेंद्र लेंझारे विशिष्ट अतिथि रूप म़े मौजूद रहे । प्राचार्य श्री जितेंद्र शर्मा ने प्रतिवेदन के माध्यम से विषयो़ की जानकारी प्रेषित कर विद्या भारती के विधाओ की महत्व को बताया व धन्यवाद ज्ञापित किया । आयोजन सभी आचार्य दीदियों व पदाधिकारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । मंच संचालन श्री प्रेमचंद साहू व मार्ग दर्शक की भूमिका में श्री हृदय राम पटेल आचार्य रहे।
Adv