बड़ी खबर

देश-विदेश

30-Nov-2023 6:55:52 pm

राजस्थान Exit Poll: राजस्‍थान में किसकी बनेगी सरकार, जानें क्‍या कह रहा है एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

राजस्थान Exit Poll: राजस्‍थान में किसकी बनेगी सरकार, जानें क्‍या कह रहा है एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 में 51,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. राजस्थान की राजनीति में बीते कई सालों से एक रिवाज चला आ रहा है. यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, लेकिन इस बार ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि जनता इस रिवाज को बदलती है या नहीं.


राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार?

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

Leave Comments

Top