बड़ी खबर

व्यापार

27-Apr-2024 4:36:47 pm

RRC : ग्रुप डी के 38 पदों पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली भर्ती

RRC : ग्रुप डी के 38 पदों पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली भर्ती

नॉर्दर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप डी के 38 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। इसमें SC, ST और OBC वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल अभ्यर्थियों को ही भर्ती की आगे की प्रक्रिया में बुलाया जाएगा। rrcnr.org पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है। भर्ती के स्पोर्ट्स ट्रायल 16 जून से शुरू हो सकते हैं। फुटबॉल पुरुष, वेटलिफ्टिंग पुरुष, एथलेक्टिस पुरुष, बॉक्सिंग पुरुष व महिला, स्विमिंग पुरुष, टेबल टेनिस पुरुष, हॉकी पुरुष व महिला, बैडमिंटन, कबड्डी पुरुष व महिला, रेसलिंग पुरुष व महिला, चेस पुरुष की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का लेवल नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं। ये है पोस्ट डिटेल फुटबॉल पुरुष – 5 वेटलिफ्टिंग पुरुष – 2 एथलेटिक्स पुरुष – 6 एथलेटिक्स महिला – 2 बॉक्सिंग पुरुष – 3 बॉक्सिंग महिला – 1 टेबल टेनिस पुरुष – 2 एक्वेटिक्स (तैराकी-पुरुष) – 3 हॉकी महिला – 01 हॉकी पुरुष – 04 बैडमिंटन पुरुष – 04 कबड्डी महिला – 01 कबड्डी पुरुष – 01 शतरंज पुरुष – 01 कुश्ती महिला – 01 कुश्ती पुरुष – 01 ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा ग्रुप डी के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। आरक्षित वर्ग को आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी। खेल में चाहिए ये योग्यता उम्मीदवार ने किसी भी कैटेगरी सी चैंपियनशिप/इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या फेडरेशन कप चैंपियनशिप में कम से कम तीसरे स्थान पर रहा हो (सीनियर कैटेगरी) या एक राज्य या समकक्ष यूनिट का प्रतिनिधित्व किया हो (मैराथन या क्रॉस कंट्री छोड़कर)। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कम से कम 8वें पायदान पर आया हो। ये है आवेदन शुल्क एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। शेष उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। ऐसे होगा चयन अभ्यर्थी का चयन स्क्रीनिंग व आवेदन की स्क्रूटिनी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्पोर्ट्स ट्रायल और स्पोर्ट्स ट्रायल में फिट पाए जाने पर अगले चरण के लिए किया जाएगा। इसमें खेल उपलब्धियां व शैक्षणिक योग्यताएं देखी जाएगी। इसके 60 अंक होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट ट्रायल कमेटी व रिक्रूटमेंट कमेटी द्वारा दिए गए कुल मार्क्स के आधार पर बनेगी। मिलेगा इतना वेतन सभी परीक्षण में पास होने वाले उम्मीदवारों को छठी सीपीसी के आधार पर लेवल 1- जीपी 1800/- रुपए का वेतन मिलेगा। वर्तमान में ये 5,200-20,200 का पे बैंड है। चयनित अभ्यार्थियों को दो साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रहना होगा। ऐसे करें आवेदन - उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrcnr.org/ पर जाएं। - वेबसाइट के होमपेज पर ‘उत्तर रेलवे भर्ती 2024’ लिंक पर क्लिक करें। - एक फॉर्म ओपन होगा, उसमें आवश्यक विवरण को सावधानी से भरें। - आवेदन भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। - इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। - सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें। 


Leave Comments

Top