बड़ी खबर

देश-विदेश

25-Mar-2025 6:17:18 pm

सौरभ हत्याकांड...बेरहम कातिल मुस्कान का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया

सौरभ हत्याकांड...बेरहम कातिल मुस्कान का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया

मेरठ: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. भले ही हत्यारोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं, लेकिन उनके कारनामे लोगों को चौंका दे रहे हैं. इस बीच दोनों का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान साहिल के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है. दोनों गले मिलते हुए, मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, आसपास मौजूद लोग उनकी हरकतों को देख रहे हैं.  बताया जा रहा है कि 3-4 मार्च की रात को सौरभ का कत्ल करने के बाद दोनों ने 14 मार्च को हिमाचल प्रदेश में होली खेली थी. 45 सेकंड से अधिक के इस वीडियो में 'कातिल' मुस्कान होली पार्टी में डांस कर रही है. इस दौरान वह नशे में जान पड़ती है. क्योंकि, नाचते-नाचते वह एक जगह गिर जाती है. साहिल उसे संभालता है. हालांकि, साहिल भी लड़खड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आशंका जताई जा रही है कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत हैं. मुस्कान कभी प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिख रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा रही है. साहिल भी मुस्कान की कंपनी को जमकर एन्जॉय कर रहा है  उनके वीडियो पर यूजर्स का कहना है कि पति सौरभ राजपूत की निर्ममता से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ कैसे बेशर्मी से डांस कर सकती है. कैसे वो इतनी बेफिक्री से होली पार्टी में मौज-मस्ती कर सकती है. फिलहाल, दोनों का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.

 

 


Leave Comments

Top