शिमला। राज्य सरकार ने शिमला जिला में स्थित हाटकोटी स्पेशल एरिया में नए क्षेत्र शामिल किए हैं, जबकि कुल्लू जिला के स्पेशल एरिया मणिकर्ण और नग्गर के लिए नई डिवेलपमेंट अथॉरिटी नोटिफाई की गई है। नगर एवं ग्राम योजना विभाग के प्रधान सचिव की ओर से शिमला जिला के हाटकोटी स्पेशल एरिया को भी नए सिरे से नोटिफाई किया गया है। इसमें कुछ नए क्षेत्रों को शामिल किया है और इस पूरे विशेष क्षेत्र में अगले पांच साल के लिए वर्तमान लैंड यूज़ को फ्रीज कर दिया गया है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नए शामिल क्षेत्र में लैंड यूज़ बदलने के कारण भूमि की सतह को नुकसान होने का खतरा है। इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है, जो नए गांव या राजस्व महाल स्पेशल एरिया में शामिल किए हैं, उनमें सरस्वती नगर, चंद्रपुर, विराटनगर, तंदाली, बन्छुना, पटसारी और मटासा शामिल हैं। इनमें 244 हेक्टेयर क्षेत्रफल है और 3576 लोग रहते हैं। राज्य सरकार ने कुल्लू जिला के मणिकर्ण स्पेशल एरिया के लिए डिवेलपमेंट अथॉरिटी का गठन कर दिया है। टीसीपी की ओर से की गई नोटिफिकेशन के अनुसार कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि टाउन एंड कंट्री प्लानर कुल्लू सदस्य सचिव होंगे। इनके अलावा जिला परिषद अध्यक्षए पंचायत समिति अध्यक्षए एसडीएमए डीएसपीए डीएफओ और डीटीडीओ कुल्लू मेंबर होंगे। बीडीओ भुंतर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड कुल्लू, असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, मणिकर्ण ग्राम पंचायत के प्रधान, कसोल ग्राम पंचायत के प्रधान, प्रबंधक राम मंदिर मणिकर्ण, प्रबंधक गुरुद्वारा कमेटी मणिकर्ण व अध्यक्ष मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन को मेंबर नियुक्त किया है। इसी तरह स्पेशल एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी नग्गर के लिए भी नए सिरे से अथॉरिटी नोटिफाई हुई है। इसमें मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि सीनियर मेडिकल ऑफिसर मनाली, डीजीएम एचपीटीडीसी, पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति और बिजली बोर्ड के एक्सईएन, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर, ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर नग्गर, डीएफओ कुल्लू, ग्राम पंचायत प्रधान नग्गर को मेंबर लगाया है। असिस्टेंट टाउन एंड कंट्री प्लानर इस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी होंगे।
Adv