बड़ी खबर

देश-विदेश

18-Oct-2024 9:14:42 pm

SI के पत्नी की टंकी में मिली लाश, फैली सनसनी

SI के पत्नी की टंकी में मिली लाश, फैली सनसनी

राजस्थान। सब इंस्पेक्टर की पत्नी का शव टांके में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पीहर पक्ष का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर पति, देवर और सास ने मर्डर कर शव टांके में फेंक दिया। उनका कहना है कि हमें पड़ोसियों से सूचना मिली। पीहर पक्ष ने सब इंस्पेक्टर पर अफेयर के चलते पत्नी की हत्या करने का शक जाहिर किया है। मामला बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके के कादानाड़ी गांव का है। पीहर पक्ष शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे सिणधरी हॉस्पिटल शव लेकर पहुंचा। सिणधरी थाना इंचार्ज सुरेश सारण ने बताया- सुबह 10 बजे नागौर जिले में पोस्टेड एसआई खेताराम (40) पुत्र रूपाराम के पड़ोसी ने पुलिस को फोन के जरिए सूचना दी कि खेताराम की पत्नी सीमा (35) का शव घर के टांके में पड़ा है। इसकी जानकारी पीहर पक्ष को दी। उन्हें साथ लेकर मौके पर कादानाड़ी गांव पहुंचे। शव को टांके से निकवाया। घटनास्थल से एफएसएल टीमों को बुलाकर सबूत जुटाए गए। मौके पर डीएसपी सहित उच्चाधिकारी भी पहुंचे। दोपहर 2.30 बजे शव को सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर पता चलेगा मौत की क्या वजह रही। परिजन ने हत्या का शक जाहिर किया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाएंगे। सीमा का पीहर बालोतरा में लुखों की ढाणी में है। सीमा के भाई महेंद्र कुमार पुत्र चौथाराम ने आरोप लगाया- गुरुवार 17 अक्टूबर की रात 11 से 12 बजे के बीच सीमा के पति खेताराम, सास पूरो देवी और देवर (खेताराम का चचेरा भाई) कॉन्स्टेबल किशनाराम पुत्र देदाराम ने सीमा के साथ मारपीट की और उसका मर्डर कर दिया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को घर के बाहर टांके में फेंक दिया। खेताराम और किशनाराम दोनों राजस्थान पुलिस में हैं। दोनों कानूनी दांव-पेंच जानते-समझते हैं। इसलिए उन्होंने रातभर किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। शुक्रवार सुबह 10 बजे पड़ोसियों ने मेरे परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। महेंद्र ने बताया- सीमा की शादी 15 साल पहले खेताराम के साथ हुई थी। उसके दो बेटियां और एक बेटा है। कुछ साल पहले खेताराम और पूरो देवी ने सीमा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। मेरे परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और गांव के कुछ लोगों ने खेताराम और उसके परिवार को समझाया भी था। उसने आश्वासन भी दिया था कि आगे से मारपीट नहीं करेगा।  खेताराम नागौर में एसआई पद पर कार्यरत है। वह छुट्‌टी लेकर घर आया हुआ था। उसका नागौर में किसी महिला से लव अफेयर चल रहा है। खेताराम उससे शादी करना चाहता है। इसलिए उसने चचेरे भाई कॉन्स्टेबल किशनाराम और मां पूरो देवी के साथ मिलकर सीमा को रास्ते से हटा दिया। मर्डर को सुसाइड का रूप देने के लिए शव को टांके में डाल दिया। इस मामले में सब इंस्पेक्टर खेताराम से फोन पर बात की तो उसने कहा कि मैं छुट्‌टी लेकर घर आया हुआ था। पत्नी सीमा ने गुरुवार रात टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। हमें शुक्रवार सुबह जब सोकर उठे तब घटना की जानकारी मिली। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप सरासर झूठे हैं। वारदात के वक्त घर में खेताराम, उसके तीनों बच्चे और मां पूरो देवी थीं। पीहर पक्ष ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 


Leave Comments

Top