बड़ी खबर

देश-विदेश

17-Aug-2024 4:17:27 pm

क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद एयरपोर्ट पर मची भगदड़ .......

क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद एयरपोर्ट पर मची भगदड़ .......

लखनऊ के सरोजनीनगर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. कार्गो एरिया से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई.

 
बताया जा रहा है कि प्लेन लखनऊ से गुवाहाटी जा रही थी. एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप किया. कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में पैक थीं, जिसमें रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल होता है. बॉक्स खोलते ही गैस निकल गई. कर्मचारी बेहोश नहीं हुए हैं. आइसोलेट किए गए हैं. मामले की जांच चल रही है. यात्रियों को हटाकर स्पेस खाली करवाया गया है.
 
एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से मेडिकल उपयोग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है. इस गैस के रिसाव ने इलाके में हड़कंप मच गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी लोगों को कार्गो एरिया से दूर रहने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा मौके पर पुलिस फोर्स और दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है.

Leave Comments

Top