बड़ी खबर

देश-विदेश

06-Apr-2025 6:03:25 pm

आत्महत्या LIVE दृश्य, शॉपिंग मॉल में मची अफरातफरी

आत्महत्या LIVE दृश्य, शॉपिंग मॉल में मची अफरातफरी

मोहाली: पंजाब के मोहाली जिले  से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर एक 17 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. लड़का जैसे ही नीचे गिरा तो मॉल में अफरा-तफरी मच गई. लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंचे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था. जानकारी के अनुसार, यह घटना फेज-11 स्थित बेस्ट टेक मॉल की है. यहां शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बेस्ट टेक मॉल की चौथी मंजिल से एक लड़के ने छलांग लगा दी. लड़की की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है, जो मोहाली का ही रहने वाला था और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) का छात्र था.  लड़के की उम्र महज 17 वर्ष थी. लड़का नीचे गिरा तो मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसी के साथ उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल फेज़-6 मोहाली पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन फेज़-11 के एसएचओ गगनदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और परिजनों से पूछताछ में यह सामने आया है कि अभिजीत पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रहा था. उसी हालत में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.   पुलिस ने बेस्ट टेक मॉल की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़का मॉल में घुसा और चौथी मंजिल तक जाने के बाद उसने किस तरह छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों को विस्तार से जानने का प्रयास कर रही है.


Leave Comments

Top