बड़ी खबर

देश-विदेश

01-Aug-2024 3:45:01 pm

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्ष में आया फैसला.....

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्ष में आया फैसला.....

प्रयागराज. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्ष में फैसला आया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मुकदमे को सुनने योग्य बताया है. अदालत ने कहा कि जन्म भूमि का मुकदमा सुनवाई योग्य है. अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी.

 
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक जैन ने कहा कि यह मामला सुनवाई योग्य है. हिंदुओं की पक्षकार और अदालत के सामने कई नए तथ्य प्रस्तुत करने वाली सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह ने बताया कि इस मामले पर 6 महीने से ज्यादा समय तक सुनवाई चली और नए-नए तथ्य अदालत के सामने प्रस्तुत किए गए. शुरुआत में मुस्लिम पक्ष के की ओर से ये भी कहा गया कि मेरे पास मुकदमा लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं.
 
बता दें कि इसी मामले में बहस के दौरान रीना एन सिंह की ओर से वक्फ बोर्ड को जमीन कब्जाने वाली एक संस्था बताया गया. जिसका जोरदार प्रतिवाद मुस्लिम पक्ष ने किया था.

Leave Comments

Top