मेरठ: मेरठ के सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुस्कान और साहिल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों होली खेलते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर कोई सिकन नहीं नजर आ रही है. मुस्कान और साहिल दोनों होली की मस्ती में चूर दिख रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है, जिसकी धुन पर ये 'कातिल' जोड़ा थिरक रहा है. हालांकि, ये वीडियो कब का है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि 4 मार्च को सौरभ के कत्ल को अंजाम देने के बाद जब दोनों शहर से बाहर निकले थे, ये वीडियो तभी का है. फिलहाल, इस वीडियो ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इतनी जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद कोई कैसे यूं मौज-मस्ती कर सकता है. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मुस्कान और साहिल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों के चेहरे पर रंग लगा हुआ है. दोनों होली की मस्ती में नाच रहे हैं. वीडियो में साहिल पोज देता दिख रहा है. मुस्कान भी उसकी कंपनी को जमकर इन्जॉय कर रही है. दोनों काफी खुश दिख रहे हैं. वीडियो देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये वही मुस्कान जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ का कत्ल किया है. फिर उसकी लाश के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया इससे पहले सौरभ हत्याकांड में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्कान अपनी बेटी पीहू और पति सौरभ के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है. दरअसल, 28 फरवरी को पीहू का जन्मदिन था और माना जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन का है. वीडियो में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ एक रेस्टोरेंट में मस्ती से डांस कर रही है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये कब का है. वहीं, लोगों का कहना है कि यह वीडियो मुस्कान की चालाकी और शातिरपने का सबूत है. वह अपने पति की हत्या की पूरी योजना पहले से बना चुकी थी, लेकिन दुनिया के सामने खुद को एक आदर्श पत्नी दिखाने के लिए पति के साथ ऐसे झूम रही थी जैसे उससे कितना प्यार करती हो.
मेरठ : सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली। Video देखिए... pic.twitter.com/586m3K3Sx3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
#WATCH | Saurabh Rajput Murder case | Meerut, UP: Accused Muskan's mother Kavita says, " I want to tell all the children out there that never hide anything from your parents. My child has committed a big mistake. I used to ask her continuously what the problem was, but she kept… pic.twitter.com/jTwgEIYqVA
— ANI (@ANI) March 21, 2025
Adv